बिंदल के समर्थन में आगे आई पंजाबी महासभा
रविवार को पंजाबी महासभा सोलन डॉ राजीव बिंदल के समर्थन में सड़क पर उतरे। इस दौरान सभा के सदस्यों ने कहा कि डॉ राजीव बिंदल पाक दिल और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण व्यक्ति है और कुछ लोग उनकी राजनैतिक छवि को खराब करने के काम मे लगे हुए हैं। महासभा के सदस्यों ने कहा कि डाक्टर राजीव बिंदल का परिवार सोलन का प्रतिष्ठित परिवार है कहीं न कहीं यह लोग उनके परिवार को भी बदनाम करने मे लगे हैं। डाक्टर बिंदल ने चिकित्सा के अपने पेशे के दौरान सोलन के हर घर मे अपनी चिकित्सा सेवाएँ दी है। राजनीति में भी डॉ बिंदल सेवा भाव से गए। डाक्टर राजीव बिदंल जी द्वारा किए गए कार्यों के हजारों उदाहरण है। पंजाबी महासभा ने कहा कि बिंदल न केवल राजनीति में बेहतरीन कार्य कर चुके है बल्कि डॉ बिंदल कई मर्तबा इंसानियत की मिसाल पेश कर चुके है।
पंजाबी महासभा के सदस्यों ने यह भी कहा कि वो डॉ बिंदल के समर्थन मे एक दिन के लिए अपनी दुकानें भी बंद रखेंगे और उन पर लगाए गए छींटाकशी का विरोध करेंगे। इस मौके पर प्रेम मल्होत्रा, मुनीश, रोहित भसीन, अमित आनंद, विकास जेठी, गौरव साहनी, साहिल सूरी सहित अन्य सदस्य मौजुद रहे।
