विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट का पूरा स्टाफ हुआ होम क्वारंटाइन, जानें वजह
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के पूरे स्टाफ को एहतियातन शक के आधार पर होम क्वारंटाइन किया गया है। विभाग के एसडीओ, जेई, लाइन मैन व अन्य सभी स्टाफ कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
हुआ यूं कि विद्युत विभाग में कार्यरत छकोह निवासी लिपिक पिछले हफ्ते अपने किसी रिश्तेदार के यहां बिलासपुर शादी में गया था उस शादी को अटेंड करने के बाद वो अपनी ड्यूटी करने दाड़लाघाट विद्युत कार्यालय आने के बाद दो दिनों से वो अपनी ड्यूटी में नही आ रहा था।वहीं जब इस बारे क्षेत्र के लोगो को पिछले कल यानी शनिवार को पता लगा तो लोगों ने अपने अपने सम्पर्क में एक दूसरे से इस बात को जानने के लिए छानबीन की और देखते ही देखते बाजार में बात फैल गयी कि दाड़लाघाट में विद्युत विभाग का कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गया है। इसके बाद दाड़लाघाट में यह अफवाह जंगल की आग की भांति फैल गई। इसे अफवाह कहा जाए या सच्चाई बस सभी को चिंता सताने लगी कि अब दाड़लाघाट में भी कोरोना वायरस ने अपना पांव पसार लिया है। लेकिन यदि विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी की बात की जाए तो उक्त कर्मी का सैंपल अभी जांच के लिए नही गया है। अतः अभी इस बारे कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस व्यक्ति के कारण विद्युत विभाग के समस्त स्टाफ व दाड़लाघाट क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है।
शनिवार शाम से ही विद्युत विभाग के समस्त स्टाफ व उक्त कर्मी को फिलहाल घर पर ही होम क्वारंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग में कार्यरत क्लर्क पिछले दो दिनों से ड्यूटी तो आ नहीं रहा है लेकिन इस व्यक्ति में कोरोना लक्षण होने की सोशल मीडिया में खूब दहशत से हो गयी है लेकिन इस व्यक्ति जांच के लिए सेंपल जाने के बाद व रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लोगों को फिलहाल सुनी सुनाई बातों से व बिना पुष्टि के, अफवाहों से सावधान रहा चाहिए। वहीं प्रशासन द्वारा समस्त स्टाफ को इसके चलते एहतियात के तौर पर शक के आधार पर एहतियातन होम क्वारंटाइन कर दिया है।इसके अलावा विद्युत विभाग के कार्यालय को भी सैनिटाइज़ कर दिया गया है।
उधर, विद्युत विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यालय में कार्यरत लिपिक को संक्रमण की पुष्टि न होने के बाद भी फिलहाल समस्त स्टाफ को होम क्वारंटाइन किया गया है। सहायक अभियंता विद्युत ने कहा कि वह खुद होम क्वारंटाइन है। यद्यपि उक्त कर्मी की सैंपल रिपोर्ट अभी जानी बाकि है जैसे ही उसकी रिपोर्ट आती है तो आगे की स्थिति के अनुसार कार्य किया जाएगा। फिलहाल दूसरे सेक्शन से 2 कर्मचारियों को कार्य देखने के लिए बुला दिया है।
बीएमओ अर्की राधा शर्मा ने बताया की विद्युत कार्यालय दाड़लाघाट में कार्यरत समस्त स्टाफ को होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दे दिए है क्योंकि बिलासपुर प्रशासन ने बताया था कि दाड़लाघाट में कार्यरत कर्मी बिलासपुर में किसी शादी समोरह के लिए गया था जिस कारण शक के आधार पर समस्त स्टाफ को होम क्वारंटाइन किया गया है। जो उक्त कर्मचारी है उसे बिलासपुर में होम क्वारंटाइन किया है। वही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अफवाह जैसी खबरों से दूर रहे और इस तरह की किसी संदेश को न फैलाए व बिना पुष्टि किए किसी संदेश को न भेजे।
