व्यापर मंडल कुनिहार ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद्
देश सरकार व जिला प्रसासन द्वारा कर्फ्यू में 14 घण्टे की ढील व व्यापार में भी सुबह 6 से शाम 8 बजे तक के समय के लिए आम लोगों सहित व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है। व्यापार मण्डल कुनिहार के प्रधान सुमित मित्तल ने सभी व्यापारी भाइयों की ऒर से प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर व उपायुक्त जिला सोलन के सी चमन का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है।
सुमित मित्तल ने कहा है कि कोरोना के चलते लगे कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन व्यापारी वर्ग ने इस संकट की घड़ी में सरकार व प्रसासन के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब लगता है कि धीरे धीरे व्यापार पहले की तरह पटरी पर आ जाएगा। उन्होंने सरकार व प्रसासन से मांग की है कि सभी रूटों की सरकारी व निजी बसों को सुचारू रूप से चलाएं ताकि दूर दराज के गांवों व कस्बो से लोग खरीदारी करने बाजार पहुंच सके।
