एनुअल फेस्ट 'नेफिलिबाटा' में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में टीक सदन के छात्रों ने अपना वार्षिक कार्यक्रम नेफिलिबाटा प्रस्तुत किया। राहुल सोनी और समृद्धि ने सुस्वागत से कार्यक्रम का आगाज़ किया। इसके पश्चात् छात्रों ने शास्त्रीय संगीत की धून पर राग भैरव प्रस्तुत किया। तबले की ताल- लय और हारमोनियम की जुगलबंदी ने सभी उपस्थित लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
इसके उपरांत छात्रों ने लघु नाटिका 'पागल कौन' प्रस्तुत की। इसके बाद एक नन्हे कलाकार ने अपनी सुरीली आवाज़ से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। तदोपरांत बालिकाओं द्वारा पेश किये गए अफगानी नृत्य ने समां बाँध दिया।
स्कूल के हेडमास्टर कैप्टेन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हाउस मास्टर राज लाल शर्मा, स्टाफ हाउस मिस्ट्रेस डॉक्टर चंदना, अध्यापिका तरविंद्र कौर, अध्यापिका सिम्मी गुप्ता और अध्यापक नीरज कुमार भी मौजूद रहे।