‘मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना’ के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे दो-दो खेल मैदान

खेलकूद गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लें युवा- डाॅ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए सहायक है और सभी आयुवर्ग के लोगों को अपनी दिनचर्या में खेल, व्यायाम एवं योग को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए। डाॅ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के कुमारहट्टी स्थित खेल परिसर में एवरग्रीन स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी विश्व के ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को राह दिखाई। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा दिखाकर देशहित में उनकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग ही स्वर्गीय वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डाॅ. सैजल ने कहा कि योग विश्व को भारत की अनुपम देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व आज भारत से योग सीख रहा है। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है और सभी योग से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम घनिष्ठ रूप से योग से जुड़े हैं और हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करना चाहिए तथा खेलों में भाग लेना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना’ के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो बड़े बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित करने का निर्णय लिया है। इन मैदानों के साथ युवाओं को जिम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे नियमित व्यायाम कर स्वस्थ रहें। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी असीमित ऊर्जा को अपने तथा देश के हित में लगाने के लिए खेलकूद गतिविधियों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है और नशे से बचाव के लिए आवश्यक है कि युवा ध्यान एवं योग के साथ-साथ किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लें। डाॅ. सैजल ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे लगभग 200 प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह प्रतियोगिता उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे पूर्व एवरग्रीन स्पोट्र्स क्लब के सचिव हरिदत्त ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जोगिंद्रा बैंक के निदेशक सुरेंद्र स्याल, सहकारी समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, एवरग्रीन क्लब के अध्यक्ष रमेश चैहान, भाजयुमो कसौली मंडल के अध्यक्ष रोहित चंदेल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।