विश्व पर्यावरण दिवस पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन ने कार्यक्रम किया आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य और शिक्षा कार्यक्रम परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के महत्व और जन जागृति हेतू दाड़लाघाट परिछेत्र के करीब 70 गॉवों में कार्यक्रम संम्पन हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत संघोई, खाली ग्राम से होते हुए करीब 20 गांवों में आगे बढ़ा। शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विभीन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे बच्चो ने पर्यावरण के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ हरित और शक्तिशाली धरती को चित्रित करने का अपनी कलात्मक विद्या क्षमता का प्रदर्शन करते हुए चित्र को चित्रांकित किया।
इस कार्यक्रम में करीब 600 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सामजिक दूरी और कोविड 19 के सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए की। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के करीब 60 स्वच्छता दूतों 29 सखी बहनो और 40 अपेक्षा कार्यक्रम के किशोर और किशोरियों ने ग्राम सफाई कार्यक्रम, प्लास्टिक की सफाई, वृक्षारोपण कार्यक्रम और अपने अपने गांवो में किए और करीब 500 से ज्यादा लोगो को घर घर जाकर इसकी जानकारी दी। वही दाड़लाघाट परिछेत्र के 36 विद्यालयों के करीब 600 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जिसमे विज्ञान संकाय के शिक्षकों और प्रधान अध्यापकों ने पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को सभी विद्यार्थियों और केंद्रों पर इसकी जानकारी सामजिक माध्यमों के माध्यम से जिला स्तर पर भी प्रेषित की। इस कार्यक्रम में बालमित्रो,सखी बहनों, आरती सोनी और अजीत कुमार सिंह ने 70 गांवों में इस कार्यक्रम को सुचारू ढंग से समन्यव करके संपादित किया। भूपेंद्र गांधी ने यह सुनिश्चित किया कि समाज मे लोक भागीदारी के माध्यम और जन समुदाय के सहयोग से मिलकर हम सब धरती को हरा भरा और प्रदूषण से मुक्त रख सकते है और अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट इस कार्य हेतु सदैव तत्पर है।
