माइक्रोटेक कंपनी ने प्रदूषण विभाग के साथ मिलकर किया पौधरोपण
पर्यावरण दिवस के मौके पर परवाणू की माइक्रोटेक कम्पनी ने प्रदूषण विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। माइक्रोटेक के चेयरमैन सुबोध गुप्ता के निर्देशानुसार माइक्रोटेक कंपनी हर वर्ष परवाणू के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कर परवाणू को हरा भरा व् स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदूषण विभाग के सीनियर एन्वॉयरन्मेंट इंजीनियर श्रवण कुमार ने अपने अधिकारीयों व् माइक्रोटेक के कर्मचारियों के साथ परवाणू के सेक्टर 2 स्थित रेलवे पार्क व् आसपास लगभग पचास पौधे लगाए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त विक्रम नेगी ने भी पौधा लगाकर परवाणू को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दिया तथा सबको पर्यावरण दिवस की बधाई दी। इस मौके पर आम, आवला , नीम, जामुन, अर्जुन, कपूर, अशोका व् गुल्लर के पौधे लगाए गए जिन्हे पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर प्लांट सीओओ विवेक तलमले, मैनिफेक्चरिंग हेड भूषण गोयल तथा एचआर हेड संदीप प्रभाकर द्वारा लगाया गया।
