वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बच्चों ने घर पर रहकर ही पौधरोपण व अन्य सभी गतिविधियां पूर्ण की तथा व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो बनाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा संबंधित अध्यापकों को भेजते रहें। इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा इको क्लब के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी बच्चों ने मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने अपने गांव में सफाई, पौधरोपण तथा लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करने के लिए अपने विचार साझा किए व उसकी जानकारी विद्यालय को भेजते रहें। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें पर्यावरण विषय पर चित्रकला में जमा दो की छात्रा संगीता प्रथम,+2 का छात्र भूपेंद्र द्वितीय स्थान पर रहा। नारा लेखन में दसवीं कक्षा के पवन ने प्रथम स्थान, प्लस वन की छात्रा तमन्ना ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्लस वन की सपना प्रथम रही।विद्या प्लस टू की सरिता द्वितीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में प्लस वन की ज्योति ने प्रथम स्थान तथा विशाल कौंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रवक्ता विजय चंदेल, देशराज गिल, दीपक ठाकुर ने व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से ही पर्यावरण शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा विद्यार्थियों को पर्यावरण के बारे सदैव जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को धरती की सुंदरता को बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने होंगे।
