अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट ने ऑनलाइन मनाया पर्यावरण दिवस
( words)
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट ने ऑनलाइन पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान पोस्टर,कविता भाषण प्रतियोगिता में जुम व गूगल मीट के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वर्तमान में पर्यावरण की स्थिति व इसके प्रदूषण के प्रभाव के ऊपर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने गांव की सफाई के साथ अपने अपने गांव में पौधों की नई किस्म को भी रोपा गया। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर अध्यापकों और छात्रों ने एक दूसरे के साथ अपने विचार को सांझा किया। इस कोविड-19 महामारी में हम नई तकनीक का उपयोग करके इस तरह के कार्यक्रम के बारे में जागरूकता कर सकते हैं।भविष्य में भी इस तरह के जागरूक कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।
