लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट में विद्यार्थियों के लिए किया विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट में दूसरी से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन पोस्टर मेकिंग, भाषण, कविता वाचन व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डा.कुसुम गुप्ता ने बताया कि दूसरी कक्षा के 11 विद्यार्थियों में से पोस्टर मेकिंग में आरती प्रथम, कल्पिता द्धितीय व रिद्धि तृतीय स्थान पर रही।
तृतीय कक्षा में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पोस्टर मेकिंग में यशस्वी प्रथम,ओजस द्धितीय व नीलाक्ष तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कविता वाचन में तेजल प्रथम स्थान पर रही। वीडियों प्रेजेंटेशन द्धारा प्रस्तुत भाषण प्रतियोगिता में दर्षिका प्रथम, इशिका द्धितीय व गार्गी तृतिय स्थान पर रही।
चतुर्थ कक्षा में 21 विद्यार्थियों में पोस्टर मेंकिंग में खुशी प्रथम, इशिका द्धितीय व दिव्यांगी तृतीय स्थान पर रही।
पांचवी कक्षा में पोस्टर मेकिंग में जतिन चैहान प्रथम, काव्या द्धितीय व दिवेश तृतीय स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में काव्या प्रथम, प्रियाशी व पारिशा द्धितीय तथा हिमांशु तीसरे स्थान पर रहा।
छठी कक्षा में पोस्टर मेंकिंग में कार्तिक प्रथम,मिताली द्धितीय व धृति तृतीय स्थान पर रही। साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में रिद्धिमा प्रथम, दिव्यम द्धितीय व श्रेया तीसरे स्थान पर रही।
सातवीं कक्षा में पोस्टर मेकिंग में तनुज प्रथम, सोमेश द्धितीय व हिमांशु तीसरे स्थान पर रहा। इसी कक्षा में वीडियो प्रैसंेटेशन में सोमेश प्रथम, तनुज द्धितीय व कार्निका तीसरे स्थान पर रही।
आठवीं कक्षा में पोस्टर पेंटिंग में साक्षी प्रथम स्थान पर रही जबकि नित्यम व खुशबू दूसरे व शौर्य व भावना तीसरे स्थान पर रहे। इसी कक्षा में वीडियो प्रैसेंटेशन में नित्यम प्रथम,दक्ष द्धितीय व वंश प्रथम स्थान पर रहा।
प्रधानाचार्य डा. गुप्ता ने बताया कि अध्यापक रजनी, सीमा, कल्पना, कमलेश, कुशल व शिवांश ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दिया।
