ओम प्रकाश शर्मा ने दिया महिलाओं के प्रति सम्मान का परिचय

जहां हिमाचल सरकार द्वारा सरकारी बसों में रक्षाबन्धन,भैया दूज और करवा चौथ पर महिलाओं के लिये मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया जाता है, वहीं दाड़लाघाट क्षेत्र के निवासी व निजी बस के मालिक ओम प्रकाश शर्मा ने रक्षाबन्धन के अवसर पर महिलाओं को दाड़लाघाट से अर्की के लिये मुफ्त यात्रा करवाकर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने न केवल मुफ्त यात्रा ही करवाई बल्कि हर मोड़ पर खड़ी महिला को बस में चढ़ने और उतरने में भी मदद की। उनके द्वारा किये इस कार्य ने महिलाओं के प्रति सम्मान का परिचय दिया। इनके इस कदम से क्षेत्र के लोगों में खासी चर्चा बनी हुई है जबकि निजी ऑपरेटर इन त्यौहारों पर सवारियां उठा कर चांदी कूटते है। वहीं इस बस मालिक ने पैसे के लिये कार्य न कर महिलाओं को अपने भाइयों से मिलने के लिये मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया।