नन्हे मुन्ने बच्चे दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दी एस वी एन स्कूल बडोरघाटी कुनिहार के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों पर रहते हुए घरों के आसपास व गमलों में फूल पौधों का रोपण किया तो कुछ बच्चों ने पेड़ पोधों की पेंटिंग कर समाज को पर्यावरण का सुंदर सन्देश दिया। तो वन्ही पर्यावरण दिवस पर विद्यालय चेयरमैन टी सी गर्ग व निदेशक लूपिन गर्ग सहित अन्य स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।
विद्यालय चेयरमैन टीसी गर्ग व निदेशक लूपिन गर्ग ने बताया कि सभी अभिभावकों को ऑनलाइन मैसेज कर पर्यावरण दिवस पर बच्चों के साथ पौधा रोपण व पेटिंग में सहयोग के लिए कहा गया था जिसमे सभी बच्चों ने इस दिवस पर अपने अभिभावकों के सहयोग से पौधा रोपण व सुंदर पेंटिंग से समाज को सुंदर सन्देश दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण जब तक स्कूल नही खुलते तब तक पढ़ाई व अन्य एक्टिविटी ऑनलाइन जारी रहेगी।
