घर घर इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवाई बांटेंगी सामाजिक संस्थाएं
कोरोना महामारी की लड़ाई में प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व हर एक व्यक्ति किसी न किसी तरह से अपना सहयोग दे रहा है। कुनिहार की सामाजिक संस्थाएं भी इस अभियान में लगातार लगी हुई है और हर सम्भव सहयोग जरूरतमन्दों के लिए कर रही है। अब यह संस्थाएं होम्योपैथिक मैडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल कुमारहट्टी सोलन द्वारा भेंट की गई इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवाई कुनिहार क्षेत्र में घर घर बांटेगी।
कॉलेज के चेयरमैन रोशन लाल जिंदल ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित यह दवाई सर्व एकता जनमंच, एहसास कल्याण समिति व नव चेतना समिति कुनिहार की संस्थाओं को लगभग 3 हजार परिवारों को वितरण हेतु दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे लगभग एक लाख परिवारों को यह दवाई वितरित की जा चुकी है जिसमे सेवा भारती नालागढ़ का भरपूर सहयोग रहा। अब इस सहयोग के लिए कुनिहार की सामाजिक संस्थाएं आगे आई है।
कुनिहार की सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों कुलदीप कंवर, राजेन्द्र ठाकुर व हरजिंदर ठाकुर ने होम्योपैथिक मैडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन रोशन लाल जिंदल व प्रशासक विशाल शर्मा, डॉ मनीष, डॉ योगिता, डॉ सपना, समीर, प्रदीप, अनिता, कविता, कमलेश, मोनू, पुरन व आशीष आदि का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे क्षेत्र के हर परिवार तक इस इम्युनिटी बूस्टर दवाई को पहुंचाया जाएगा जिससे लोगों की इम्युनिटी में बढ़ोतरी होगी व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
