स्वास्थ्य घोटाले को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
शनिवार, सोलन युवा काँग्रेस के द्वारा सोलन युवा काँग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त के. सी. चमन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने हाल ही में उजागर हुए स्वस्थ्य घोटाले पर टिपण्णी करते हुए कहा की यह घोटाला प्रदेश को शर्मसार करने वाला है।
उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले के उजागर होने के बाद देश व प्रदेश भर में इसकी खूब चर्चा व सरकार की किरकिरी हुई तथा कोरोना जैसी महामारी में घोटाला उजागर होने से प्रदेश की जनता में सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है। इस घोटाले को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं पर आरोप लगने शुरू हुए ओर आरोपी स्वास्थ्य निदेशक जो कि 31 मई 2020 को पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे उनके सेवा विस्तार देने के लिए भाजपा नेता द्वारा ही सरकार को पैरवी की जा रही थी। जिससे ऐसा प्रतीत होता कि इस घोटाले के तार भाजपा सरकार से जुड़े हुए है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भी अपने संगठन के पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा की है की वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान इस प्रकार के घोटाले की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है तथा प्रदेश सरकार के भीतर फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है और प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करती है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मांग करती है कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच प्रदेश के किसी भी वर्तमान न्यायाधीश के अधीन हो तथा पूरे मामला मामले की निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने कहा की है कि जनता का सरकार के ऊपर से विश्वास उठ चुका है इसलिए वह अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस घोटाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता इस बात से भली भांति परिचित है कि स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य निदेशक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अधीन नही बल्कि प्रदेश सरकार के अधीन काम करता है। अतः भाजपा की तरफ से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है जोकि महज़ मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास है। प्रदेश में पिछले कुछ महीने से स्वास्थ्य मंत्री का पद खाली होने के बाद से यह विभाग हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अधीन है इसलिए स्वास्थ्य विभाग में जो कोरोना किट घोटाला हुआ है वह सरकार की जवाबदेही तय करती है तथा सरकार की नाकामी को दर्शाती है और इसलिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस नैतिक तौर पर इस घोटाले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करती है ।
उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उचित कदम उठाए तथा संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग कर इस घोटाले की जाँच करने के लिए सख़्त दिशानिर्देश जारी किए जाएं क्योंकि सरकार इस घोटाले में संलिप्त अपने भाजपा नेताओं व अधिकारी को बचाने का प्रयास कर रही है। युवा कांग्रेस इस घोटाले की किसी वर्तमान न्यायाधीश के अधीन स्वतंत्र जाँच की माँग की है और नैतिक तौर पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है ।
इस मौके पर सोलन यूथ काँग्रेस उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, विशाल शर्मा, जय प्रकाश, सोलन यूथ काँग्रेस शहरी अध्यक्ष पुनीत नारंग, चेतन ग्रोवर, अनुज पंवार, संजीव ठाकुर आदि मौजूद रहे!
