पुलिस थाना दाड़लाघाट में पशु क्रूरता का मामला दर्ज
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति व अन्य ग्रामवासियों की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया है। कृष्ण चन्द पुत्र स्व देवी राम, गांव कांगरी, डा सेवड़ा चंडी व अन्य ग्रामवासियों की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि ग्राम कांगरी, परयाव, सोहरा व फलोदन के सभी ग्रामवासियो ने बार-बार सरकार को लिखित रूप से सूचित कर चुके है परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नही की गई।
05 जून शुक्रवार को गांव कांगरी के नजदीक दो गाड़ियां एचपी-11-6748 व एचपी-62B-2135 जिसमें गाय व उनके छोटे-2 बछड़े कुल 17 पशु ठुस-ठुस कर भर रखे थे को भरत भुषण पुत्र लक्ष्मीचन्द, ग्राम पछिवर व उसकी पत्नी रेखा शर्मा कांगरी लेकर आए व ग्रामवासियों ने इन दोनो को कांगरी में रोका व स्थानीय थाना को सूचित किया गया। इनके गांव में कही पर भी कोई भी गौशाला नहीं है। मस्त राम ने पैसा कमाने का धन्धा बना रखा है व पैसे लेकर गायों को मरने के लिए छोड़ देता है।इससे रोज ग्रामीणों को बहुत समस्यों का सामना करना पड़ता है। इसमें कार्यवाही करके ग्रामवासियों को न्याय दिलाने की कृपा करें।
पुलिस ने कृष्ण चंद व अन्य ग्रामवासियों की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत पत्र पर कार्यवाही करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम 11 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
