चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से किया जागरूक
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन ने ऑनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस जागरूकता अभियान में एनएसएस और इको क्लब यूनिट के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। एनएसएस स्वयंसेवियो ने नारा लेखन चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अपने गांव में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। स्वयंसेवियों ने अपने ही घर में पौधे लगाकर जागरूकता जागरूकता का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने चित्रकला, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी अपनी कृति विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर को प्रेषित की। कोरोना वायरस के चलते स्वयंसेवियो ने अपने अपने घर से ही पर्यावरण का अलख जलाया और पर्यावरण के संरक्षण हेतु ऑनलाइन ही शपथ भी ग्रहण की।
