पाइनग्रोव स्कूल दे रहा है ऑनलाइन शिक्षा, स्टाफ को भी रखा जा रहा फिट
कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, ऐसे में पाइनग्रोव स्कूल ने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है। पाइनग्रोव स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का नया अनुभव मिल रहा है, साथ ही शिक्षक भी पूरी गंभीरता के साथ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। स्कूलों की वेबसाइट के साथ-साथ अध्यापक वर्ग ने क्लास वाइज अलग-अलग विषयों के ग्रुप बनाकर बच्चों को होमवर्क देना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन क्लासों में बच्चे अपने शिक्षकों से प्रॉब्लम भी पूछ रहे हैं। हम आपको बता दें कि पाइनग्रोव स्कूल के अध्यापक पिछले 2 महीने से अधिक समय से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं ताकि बच्चों का पढ़ाई में कोई नुकसान ना हो । पाइनग्रोव स्कूल छात्रों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा करवा सके, इसके लिए सभी अध्यापक स्कूल में रहकर बच्चों की ऑनलाइन कक्षा द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। बच्चों को प्रतिदिन गृह कार्य दिया जाता है एवं उसका मूल्यांकन भी समय-समय पर किया जा रहा है वहीं स्टाफ का मनोबल एवं मनोरंजन के लिए स्कूल में ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जैसे जुंबा डांस, शारीरिक फिटनेस कक्षा, बैडमिंटन प्रतियोगिता इत्यादि प्रतिदिन करवाई जा रही है। पाइनग्रोव स्कूल के इस कार्य मे बच्चों के अभिभावकों का भी सहयोग मिल रहा है इस बीच शनिवार को स्कूल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया गया। छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
