प्राकृतिक खेती कर किसान रोशन लाल ने पेश की मिसाल
सही सोच व परिश्रम से किए कार्य मे कामयाबी अवश्य मिलती है। जी हाँ ऐसी ही कामयाबी जाड़ली पँचायत के गाँव इसवा के किसान रोशन लाल ने प्राकृतिक खेती कर हासिल की है। रोशन लाल ने अपनी 12 बीघा भूमि में टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च, बैंगन, धनियां व लाल मिर्च आदि सब्जियां प्राकृतिक रूप से तैयार की है। पूरी खेती में प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल किया गया है।
केमिकल खादों के इस्तेमाल से तैयार सब्जियों से जँहा मानव शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है तो वन्ही प्राकृतिक रूप से तैयार सब्जियों से मानव शरीर स्वस्थ व हष्टपुष्ट रहता है। किसान रोशन लाल ने बताया कि हम फसलों में कैमिकल खादों व स्प्रे आदि का कोई इस्तेमाल नही करते। सब्जियां उगाने के लिए प्राकृतिक खाद का उपयोग करते है जिससे बहुत अच्छी पैदावार होती है। विभाग से सिंचाई की सुविधा के साथ अपने खेतों में बोर भी करवाया हुआ है। जिससे पानी की कोई समस्या नही है।
रोशन लाल ने बताया कि सब्जियां लगभग तैयार है,परन्तु इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सब्जियां मंडी तक पहुंचाने की चिंता है व सब्जियों के दाम कम होने से नुकसान होने का डर है।
