पौधरोपण कर ली पर्यावरण संरक्षण का संदेश
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में "मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान" के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा व नूतन धीमान के नेतृत्व में विद्यालय के स्वयंसेवकों ने विद्यालय में 'पगोमिया' के 12 पौधे रोपे।कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पौधों की सुरक्षा हेतु लोहे की जाली लगाई जाएगी और वे छात्रों के साथ स्वयं भी इनकी देखभाल और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बच्चों को जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।