भाजपा युवा मोर्चा अर्की मंडल की मंडल कार्यकारणी गठित
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अर्की मंडल के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने मंडल कार्यकारणी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि महामंत्री पद पर दाती दाऊटी से विजय कुमार शर्मा व क्यारी मटेरणी से हेमराज ठाकुर को बनाया गया है। जबकि लोहारघाट से बृजलाल, बेंजहटी से विकास कपूर, मांगू से राजेश पुरी हाटकोट से नवनीत शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भलग से चमन लाल, कायल दिग्गल से विकास कौशल, घनाघुघाट से हरीश शर्मा, दाड़लाघाट से अनिल कुमार को सचिव तथा शालाघाट से भूपेंद्र भारद्वाज को कार्यालय सचिव बनाया गया है। धुंधन से हरीश शर्मा को कोषाध्यक्ष व बातल से सूर्यकांत शर्मा को प्रवक्ता तथा कुनिहार से चंदन शर्मा को मीडिया प्रभारी व सुण से संजीव ठाकुर को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। चाखड़ से प्रेम कंवर भाजयुमो आईटी व सन्याडी मोड़ से मनोज गौतम को भाजयुमो सोशल मीडिया का कार्यभार सौंपा गया। हेमराज राज शर्मा, हेमचंद, छोटा राम, कुलदीप कुमार, हरीश शर्मा, राकेश कंवर, पवन शर्मा, योगराज, मदनलाल, सुमन ठाकुर, यशू शर्मा, रजनीश ठाकुर, जितेंद्र कुमार, काशीराम, जयदेव शर्मा, प्रीतम ठाकुर, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार व मनोज शर्मा को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।
