बारिश ने मचाई तबाही, शहरों से लेकर गांव में जन जीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कों व संपर्क मार्गों को भारी नुक्सान पहुंचा है। कई जगह सड़क मार्ग मार्ग भी अवरुद्ध हो चुके हैं। वहीं जिला सोलन के ग्राम पंचायत दाड़वा के अंतर्गत आने वाले चंडी से ध्याण मार्ग पर स्थित ग्राम डाल्यां में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरने से गांव तक पहुंचने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। साथ ही बारिश के कारण आए मलबे से कुछ मकान भी खतरे की चपेट में आ गए हैं। वार्ड न 7 के निवासी पूर्ण चंद वर्मा व राकेश ने बताया की पिछले दिनों लगातार बारिश होने के कारन चण्डी से ध्याण मार्ग में गांव डाल्यां के समीप मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की मलबे के कारण कुछ घरों को भी गिरने का खतरा हो गया है। उन्होंने इस बाबत सम्बंधित विभागों व पंचायत को अवगत करवाया तथा मकानों को सुरक्षित करने के लिए डंगा लगाने की मांग भी की है ! इस बारे में पंचायत व सम्बंधित विभागों ने इस समस्या का हल जल्द निकालने का आश्वासन दिया है।