राधा-कृष्ण के गानों पर झूमे नौनिहाल, निरंजन तिवारी ने फोड़ी मटकी
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। विद्यालय के प्रांगण में नौनिहालों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मटकी को फोड़ने का भरसक प्रयास किया। बच्चों ने "हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की " कहते हुए मटकी को फोड़ने के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया तथा आखिर में निरंजन तिवारी कक्षा चौथी के छात्र ने मटकी फोड़ कर सबको हर्षित कर दिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण के गानों पर झूमते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की एक दूसरे को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
