उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने फ्री आनलाईन कोर्स का किया शुभारम्भ

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से जिला बिलासपुर में 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं के लिए फ्री ऑनलाइन क्रेश कोर्स (जे.ई.ई.मेन्स/नीट) का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि गत् वर्ष जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि जिला भर में 12वीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग दी जाए।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं सिर्फ एक योजना ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जागरूक करें और यदि कहीं पर भी कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी मिले तो उसकी सूचना तुंरत पुलिस को दे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कोचिंग लेने वाली छात्राओं पुण्या पूर्णिमा तथा इन्दुबाला को पाठ्यक्रम से सम्बन्घित पुस्तकें देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला ने बताया कि क्रेश कोर्स के लिए जिला से 42 छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें सदर ब्लाॅक से 21, झंडुता से 15 तथा घुमारवीं से 6 छात्राएं शामिल है। उन्होंने बताया कि क्रेश कोर्स की अवधि जे.ई.ई मेन्स के लिए 30 दिन तथा नीट के 40 दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं को सम्बन्धित छात्राओं की सूचि उपलब्ध करवा दी गई है।