बेटी के घर आई बजुर्ग महिला को बन्दरों ने बुरी तरह काटा
- कुनिहार में बन्दरों का आतंक
कुनिहार में बन्दरों का आतंक दिनप्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यह बन्दर जँहा घरों व दुकानों से सामान उठा कर ले जाते हैं तो वहीँ यह बन्दर लोगों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी के नजदीक एक घर मे बजुर्ग महिला पर दो तीन बन्दरों ने हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर से 77 वर्षीय बजुर्ग महिला सावित्री देवी अपनी बेटी रीता धवन के घर कुनिहार आई थी। मंगलवार को जैसे ही यह महिला घर की सीढ़ियां चढ़ रही थी बन्दरों ने महिला पर हमला कर दिया और बाजू सहित कई जगह से महिला को काटकर जख्मी कर दिया।जोर जोर से चिलाने पर महिला की बेटी व अन्य लोगो ने मौके पर पहुंचकर महिला को बन्दरों से बचाया और महिला को सिविल अस्पताल ले गए , जहाँ चिकित्सको ने महिला का इलाज किया।
गौर रहे कि कुनिहार क्षेत्र में पहले भी बन्दर स्कूली बच्चों सहित आमलोगों को अपना शिकार बना चुके है। यह बन्दर इतने आतंकी व हमलावर हो चुके है कि दुकानों व लोगो के घरों से निडर होकर खाने पीने का सामान ले जाते है व लोगो पर कंही भी हमला कर देते है।क्षेत्रवासी सरकार व विभाग से कई बार इन बन्दरों से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके है। सरकार व विभाग कोई उचित समाधान नही निकाल रहा है। क्षेत्र के लोगो को इन बन्दरों के आतंक के खोफ में जीना पड़ रहा है।क्षेत्र वासियों ने विभाग व सरकार से इन बन्दरों को पकड़कर किसी दूर जंगल मे छोड़ने की मांग की है ।
