पाइनग्रोव स्कूल में आई पी एस सी लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता 12 सितम्बर से
( words)

ज़िला सोलन के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आई पी एस सी लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से कुल छह टीमें भाग लेगी। इसमें मार्डन स्कूल बारहखवां रोड़ न्यू देहली, डेली कॉलेज इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर, असम वैली स्कूल और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल शामिल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा व खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति रूचि का विकास होगा। आइ पी एस अधिकारी सौम्य सांबशिवन इस प्रतियोगिता का शुभांरभ करेंगे।