सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर हुई चर्चा

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक मुख्य संरक्षक मंडल बीएम दुरानी की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। इनमें 65, 70, 75 वर्ष पूरा करने पर 5,10,15 प्रतिशत की दर से भत्ते का बेसिक पेंशन में समायोजित करना व जीआईएस का भुगतान नहीं हो पाना प्रमुख है।
यूनिट के सदस्यों ने बिलासपुर डिवीजन के एक्सईएन से आग्रह किया गया कि तुरंत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों बारे कार्यवाही की जाए।इस दौरान बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सुखराम नड्डा,नंदलाल,प्रेम केशव, बीएम दुरानी, सीताराम,परसराम, लेखराम,श्यामलाल ठाकुर,जगन्नाथ, बद्री राम,दिलाराम,धनीराम सरदार, निक्कू राम, फुलू राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।