सरकार और पार्टी में अनदेखी से आहत है रणधीर: कांग्रेस

- कहा कि प्रवक्ता सरकारी कार्यक्रम में किस हैसियत से थे मंच पर
- निगम और बोर्ड में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद न मिलते से छटपटाहट
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुखाला बाबू राम सिसोदिया व श्री नयना देवी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह ने पूर्व भाजपा विधायक रणधीर शर्मा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हार के बाद रणधीर शर्मा को उम्मीद थी की उन्हें निगम और बोर्ड में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसकी टीस आज भी उनके मन में है। यही कारण है कि अब वह लोगों को भड़काने में लग गए है।
उक्त लोगों ने कहा रणधीर शर्मा ने अपने आप विधायक रहते तो श्री नयना देवी में कोई विकास नहीं करवाया। अब जब अपनी सरकार है तो विकास कार्य को रोक कर रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को समय रहते रणधीर शर्मा को प्रवक्ता पद से मुक्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रणधीर शर्मा जनमंच में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे और मंत्री के पीए के रूप में कार्य कर रहे थे शायद वह भूल गए थे कि श्री नयना देवी के लोगों ने उन्हें घर बैठा दिया है। उक्त लोगों ने सरकार से पूछा है कि वह बताए की एक सरकारी कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ता किस हैसियत से मंच पर मंत्री के साथ बैठे थे इसका जबाव लोगों को दें।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी चाहिए कि सरकारी कार्यक्रमों से अपने राज्य प्रवक्ता को दूर रखें अन्यथा जिस तरह से आज उनके जनता ने मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं हो सकता है आने वाले समय में जनता उनको कलाई से पकड़ के राजकीय आयोजनों से बहार निकाल दे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायक पार्टी और सरकार में अपनी अनदेखी के कारण बौखला गए है। जिस कारण जहां भी उन्हें मौका मिलता है वह पार्टी को नुकसान पहुंचाने और अपनी भड़ास निकालने से बाज नहीं आते।
समीक्षा बैठक 13 सितम्बर को
श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर दिनांक 13 सितम्बर को स्वारघाट में स्थानीय प्रशासन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी बाबू राम सिसोदिया व रणजीत सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जुखाला व् श्री नैना देवी जी ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें विधायक प्राथमिकता तथा विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में एसडीएम स्वारघाट, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, वन विभाग, बीडीओ स्वारघाट, इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बंग्गा जी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे ।