कृषि विज्ञान केंद्र डेढ़ घराट में किसानों ने देखा प्रधानमंत्री क़े कार्यक्रम का लाईव प्रसारण

-आर्थिकी के सुदृढ़ीकरण में पशुपालकों की अहम भूमिका-पुरूषोत्तम गुलेरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मथुरा से आज किसान हित में अनेक कल्याण योजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इसी कड़ी में सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र डेढ़ घराट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान कल्याण योजनाओं के शुभारंभ के लाईव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने उपस्थित पशु पालकों को संबोधित किया। इस अवसर पर पशुपालकों को पशुओं के खुरपका व मुंह पका रोग एवं इससे बचाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पुरूषोत्तम गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं और विभिन्न कार्यक्रम किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया जब पशु रोगग्रस्त हों तो उनका विशेष ध्यान रखें। खुरपका तथा मुंह पका रोग के लिए हमेशा जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक इस रोग को नियंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि पशुओं का टीकाकरण समय पर करवाएं ताकि पशु स्वस्थ रहें।
पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि गर्भित गाय व भैंस के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत पशु आहार योजना कार्यान्वित की जा रही है। योजना के तहत गर्भित पशु के लिए गर्भकाल के लिए अंतिम तीन माह में 3 किलोग्राम पशु आहार उपलब्ध करवाया जाता है। योजना के तहत अब तक 2250 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। यह योजना सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवारों के लिए भी है। इस योजना के लि 4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रति वर्ष 60 हजार करोड़ रुपए पशुओं के उपचार पर खर्च होते हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को लाभान्वित करने और पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश स्तर पर अनेक नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन विचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फिट इंडिया, हिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया है जिसमें युवाओं को व्यायाम नियमित दिनचर्या में अपनाने का आग्रह किया गया है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 11 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा में अपना योगदान सुनिश्चित बनाएं तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन ने पशुपालकों को खुरपका व मुंह पका रोग के कारण व बचाव के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा मंडल सोलन के महासचिव मदन ठाकुर, ग्राम पंचायत मही के प्रधान नंद किशोर, उपनिदेशक पशुपालन प्रदीप शर्मा, बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कंडाघाट के प्रधान वैज्ञानिक डीडी शर्मा, सहित बड़ी संख्या में किसान व पशुपालक उपस्थित थे।