करोड़ा से नौणी तक एम्बुलेंस रोड़ के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने की मांग

राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल युवा मोर्चा डीसी सोलन केसी चमन से मिला। इस दौरान नौणी के ग्रामीण भी मौजूद रहे। इसमें स्थानीय ग्रामीणों ने करोड़ा से नौणी तक एम्बुलेंस रोड़ के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने के लिए सम्बंधित विभाग को आग्रह करने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त सोलन से कहा कि करोड़ा से गांव नौणी तक जाने के लिए एम्बुलेंस रोड़ की हालत बहुत खस्ताहाल है, इस वजह से गांव जाने के लिए लोगों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अगर कभी भी किसी समय गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो एम्बुलेंस को इस रोड़ पर आने में बहुत कठिनाई होती है। हम सभी स्थानीय ग्रामीण आपसे निवेदन करते है कि जल्द से जल्द इस एम्बुलेंस रोड़ के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान नौणी के स्थानीय ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं व विकास कार्य भी उपायुक्त सोलन के समक्ष रखे। इस अवसर पर राकेश गौतम, हीरा सिंह, प्रेम शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, हरीश, नरेश कुमार गिठ्ठु शामिल रहे।