मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होनहारों को किया सम्मानित

आबूधाबी यूएई में सम्पन्न हुई स्पेशल ओलोम्पिक 2019 समर खेलों में कुनिहार विकास खण्ड के तहत रावमापा डुमेहर (अर्की) के राज कुमार पाल ने बास्केटबॉल टीम के साथ प्रशिक्षक के रुप मे देश की टीम का प्रतिनिधित्व कर ज़िला सोलन सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके लिए बुधवार को हॉलिडे होम होटल शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। राज कुमार पाल बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ग्रैड A की रैफरी परीक्षा पास कर हिमाचल से ग्रेड A के रैफरी है। इसके साथ ही प्रदेश के आठ खिलाड़ीयो को भी सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल में चिराग व जतिन सूद को रजत पदक, वॉलीबाल में विनोद व अभिषेक को रजत पदक, पावर लिफ्टिंग में पूजा को तीन कांस्य पदक, एथेलेटिक में निशा को रजत व कांस्य पदक, साइकलिंग में रघुनाथ को स्वर्ण पदक व शुभम को भी स्वर्ण व कांस्य पदक पाने के लिए व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन के लिए मुख्यमंत्री ने गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रु, रजत पदक पाने वाले खिलाड़ियों को 75 हजार रु व कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार रु की राशी के चेक दिए।