दिन में बन्दर व पक्षी तो रात को सुअर कर रहे फसलों को बर्बाद
( words)

कुनिहार क्षेत्र में किसान जँहा कई वर्षों से बन्दरों व पक्षियों से परेशान है तो इस वर्ष किसान बन्दरों व पक्षियों से ज्यादा सूअरों से परेशान है। सुअर इस क्षेत्र के नमोल, कोठी, पुलहाड़ा, नगर, बनियदेवी, खनोल, टुकाड् आदि गांवों के किसानों के मक्की की फसल सहित नगदी फसलों को बर्बाद कर रहे है। इन गांवों में ज्यादातर किसान खेतीबाड़ी पर निर्भर है इससे किसानों की रोजीरोटी चलती है। किसान कर्मचन्द, लेखराम, सोहनलाल, ज्ञान चन्द, तुलसीराम, कन्हैया राम, जीतराम, रमेश चंद, सहज राम आदि का कहना है कि पूरा दिन बन्दरों व पक्षियों से अपनी फसलों को बचाते है पर रात को सुअर आकर फसलों को बर्बाद कर रहे है।