हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी के महत्व एवं उपयोगिता पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जमा एक की छात्रा कुसुम और शीतल ने मंच संचालन करते हुए अपनी प्रभावशाली कविताओं और शायरी द्वारा समा बांधा। इस अवसर पर भाषण, कविता, प्रश्नोत्तरी, सुलेख एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में तरुण बाला, बंटी एवं कुसुम ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान अर्जित किया। कविता में तमन्ना, कुसुम कुमारी ने पहला और दूसरा स्थान अर्जित किया। सुलेख प्रतियोगिता में कुसुम शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने हिंदी की उपयोगिता एवं हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता पर छात्रों को जानकारी दी