विकास प्रक्रिया में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आज यहां अभियंता दिवस के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के अधीक्षण अभियंता एसके सेन ने की। एसके सेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश विद्युत बोर्ड, लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं फील्ड कर्मी अपनी कमर्ठता से हिमाचल के विकास में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, पेयजल, सिंचाई जल एवं विद्युत आपूर्ति के लिए ये विभाग दिन-रात एक कर रहे हैं और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विभागों के कार्य निरीक्षक, टी-मेट, पलम्बर एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मी कठिन परिस्थितियों में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं और यह सुनिश्चित बना रहे हैं कि आमजन को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 15 सितंबर को देशभर में भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस का आयोजन किया जाता है। एम. विश्वेश्वरैया का व्यक्तित्व अभियंता समुदाय के लिए अनुकरणीय है और वे सदैव सभी कर्मठ व्यक्तियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि एम. विश्वेश्वरैया के दिखाए रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अभियंता उनके रास्ते पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाने में सफलतापूर्वक सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने कहा कि किसी भी कार्य की नींव अभियंता ही रखते हैं और विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पारदर्शिता के साथ पूरा करने का कार्य भी उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में विभिन्न वर्गों के अभियंताओं का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में अभियंता लागत को कम करने के उपाय सामने लाएंगे। इससे सभी का लाभ होगा। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता ने कहा कि देश तथा प्रदेश में सभी तक बेहतर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के अभियंताओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी आवश्यकताएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं और बेहतर समन्वय के साथ हम सभी प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस के अवसर पर यह प्रण लेना होगा कि हम सभी विभिन्न परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलपी महाजन, सहायक अभियंता राजकुमार तथा कनिष्ठ अभियंताओं एवं कार्य निरिक्षिको तथा 12 बेलदारों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, भारत संचार निगम लिमिटिड सोलन के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता संघ सोलन के अध्यक्ष पवन चंदेल, महासचिव जेएल कांटा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता इस अवसर पर उपस्थित थे।