दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमे पंचायत के बागा गांव के रहने वाले सूबेदार मेजर रमेश कुमार ठाकुर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि गत 30 अगस्त को सोलन ज़िला से संबंध रखने वाले रमेश ठाकुर को जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान चार उग्रवादियों को मार गिराने हेतु भारतीय सेना द्वारा सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। सूबेदार मेजर रमेश ठाकुर के गांव दाड़लाघाट (बागा) पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने उन्हें सम्मानित करने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया ताकि बच्चे उनकी वीरता से प्रेरित हो सकें।