सूर्यांश ने भाषण और पारखी ने वाद विवाद में झटका पहला स्थान
( words)

शनिवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में हिंदी पखवाड़ा' तथा 'स्वच्छता सत्याग्रह पखवाड़ा' के समापन पर विभिन्न गतिविधिया करवाई गई। इसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच का कार्यभार वंशिका शर्मा ने संभाला। कनिष्ट वर्ग में सूर्यांश रोगटा , वन्या रोगटा, निंजा ने पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में पारखी राणा, पारुल शर्मा, सिमरन ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी विजेता बच्चों को सम्मानित किया और सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।