हिंदी दिवस के मौके पर नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए सदन स्तर पर करवाई गई। मंच संचालक राकेश रघुवंशी ने हिंदी भाषा के विकास को बताते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। हिंदी प्रवक्ता संतोष बट्टू ने अपने संबोधन में बताया कि हमें देश की नींव राष्ट्रभाषा हिंदी को नहीं भूलना चाहिए। इस दौरान नारा लेखन में प्रथम स्थान कलाम सदन के सागर, द्वितीय स्थान सतलुज सदन की संजना व तृतीय स्थान बाडेश्वर व लक्ष्मीबाई सदन की छात्रा मीनाक्षी व कृतिका ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रवक्ता में कलाम सदन से किरण और अनीता ने प्रथम, सतलुज सदन से सपना और दीक्षांत ने द्वितीय व लक्ष्मीबाई सदन से गीतांजलि और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने हिंदी दिवस पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी व अपने संबोधन में बताया कि हिंदी भाषा के बोलचाल में ज्यादा प्रयोग करें व विजयी छात्रों को बधाई दी।