ज़िला सोलन में चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग का कोचिंग कैम्प
( words)

चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग का कोचिंग कैम्प रावमापा छात्र कुनिहार में चल रहा है। इस कैम्प में ज़िला सोलन के 70 छात्र खिलाड़ी हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग की बारीकियों को कुशल प्रशिक्षको से सिख रहे है। यह कैम्प 9 सितंबर से ज़िला खेल प्रभारी योग राज घई की देख रेख में चल रहा है। कैम्प इंचार्ज नन्द लाल ने बताया कि सुबह 7:30से 11 बजे व सायंकालीन सत्र 3:30 से 6 बजे तक चलता है। कार्यालय सचिव विजय प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी, कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर तक रावमापा सुन्दर नगर ज़िला मंडी में होगी। इस कैम्प में सुरेन्द्र मेहता, धीरज, लक्ष्मण, सुरेश, मुकेश, हेमंत, विनोद, रमेश, महेश, विकास, विनय प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है।