ग्रामीण समाज को मेलें बनाते है जीवंत

चार दिवसीय वाला मेलें के समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक जीत राम कटवाल ने की। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। तथा सभी पंचायतों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि प्रत्येक गांव का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 98 लाख रुपये से वाला से बैहना को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि देहलवी से वाला पुल निर्माण के लिए 60 लाख रुपये स्वीकृति करवाये गए है। उन्होंने 5 हजार रुपए मेला कमेटी को देने की घोषणा की। इस अवसर पर एस डी ओ रतन देव, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान सुशील नड्डा, एफएसी, अध्यक्ष सत्य पाल वर्मा सहित मेला बाला कमेटी सदस्य भी उपस्थित थे ।