जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक का वार्षिक साधारण अधिवेशन 07 मार्च को
( words)
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन का 83वां वार्षिक साधारण अधिवेशन 07 मार्च, 2020 को होटल पैरागॉन, सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बैंक के सहायक प्रबंधक कुलदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इस साधारण अधिवेशन की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विजय ठाकुर करेंगे। अधिवेशन प्रातः 11.30 बजे आरंभ होगा। कुलदीप सिंह ने कहा कि अधिवेशन में निदेशक मंडल के सदस्य, बैंक से संबंधित सहकारी सभाओं के कार्यकारी समिति के प्रतिनिधि व व्यक्तिगत सदस्य भाग लेंगे। बैंक द्वारा इस अवसर पर पुराने ग्राहकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
