भारत की नंबर 1 कंपनी मजदूरों के साथ कर रही इस तरह की ज्यादती- देखें
लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन बागा ने अपनी दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। इस दौरान हड़ताल में 900 से अधिक मजदूर ने भाग लिया। इस हड़ताल को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष बलवीर चौहान ने कहा कि यूनियन की प्रमुख मांगो में 8% बढ़ोतरी को मूल वेतन द्वारा मूल वेतन में डाला जाए। ई एंड पी की अपग्रेडेशन पॉलिसी लागू की जाए ओर मांग पत्र पर समझौता किया जाए वही ट्रक ऑपरेटर की मांग को पूरा किया जाए। जिला महासचिव एनडी रनोट ने अपने संबोधन में कहा कि जो मजदूरों का वार्षिक 8% बढ़ोतरी है, उसको मूल वेतन में बढ़ाया जाए जो कंपनी ने एचआरए के रूप में दिया है वह मजदूरो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि 8% की बढ़ोतरी से कार्ड होल्डर मजदूरों की बेसिक पीएफ ग्रेच्युटी में भारी नुकसान हो रहा है। यूनियन इसको बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि अल्ट्राटेक कंपनी भारत की नंबर 1 कंपनी है परंतु मजदूरों के साथ इस तरह की ज्यादती कर रही है। ई एंड पी की प्रमोशन की पॉलिसी को लागू नहीं कर रही है, जिससे मजदूरों में भारी रोष है। कंपनी पिछले 2 वर्षों से कहती आ रही है कि ई एंड पी की पॉलिसी है, परंतु उसको मजदूरों के ऊपर लागू नहीं कर रही है। इस हड़ताल में मुख्य रूप से उपस्थित सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि जो मजदूरों की जायज मांगे हैं उनको समय रहते अल्ट्राटेक पूरा करें नहीं तो यह आंदोलन और तेज होगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी अल्ट्राटेक मैनेजमेंट की होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मजदूर कोई नई मांग नहीं कर रहा है जो उसको पहले से मिल रहा था कंपनी उसको भी कटौती कर रही है जिससे मजदूरों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जो ट्रक ऑपरेटर्स की जायज मांग उसको भी कंपनी प्रबंधन जल्दी से पूरा करें नहीं तो ट्रक ऑपरेटर्स व मजदूर साथ मिलकर इस संघर्ष को और तेज करेंगे। इस हड़ताल में पूर्ण रुप से अल्ट्राटेक कंपनी का पूरा उत्पादन बंद रहा। वर्कर लंगर कमेटी ने इस हड़ताल में भंडारे का आयोजन किया। इस हड़ताल में जिलाध्यक्ष सोलन मोहित वर्मा, उपाध्यक्ष ओम दत्त शर्मा, यूनियन महासचिव बृजलाल, संजय, मदन नेगी, गणपतराम, लालमन भाटिया, बालक राम, कमल, केहर सिंह, तिलक राज, हेमराज चौहान, तसव्वर खान, रूपलाल, लालमन, बलदेव ट्रक ऑपरेटर से लालमन चौहान, दौलत राम, भगत राम, मस्तराम, धनीराम सहित मजदूरों ने भाग लिया।
