आईटीआई सोलन में मनाया जाएगा 10वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन केसी चमन ने दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी, 2020 को प्रातः 11.00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बूथ स्तर के अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना तथा 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के नव मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से युवा मतदाताओं को राष्ट्र की लोकतांत्रित प्रक्रिया में उनकी भूमिका और सहभागिता के विषय में जागरूक किया जाएगा। केसी चमन ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस वर्ष ‘साक्षर मतदाता-मज़बूत लोकतन्त्र’ विषय रखा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
