कुनिहार में 10 फरवरी से 11 दिवसीय शिव महा पुराण कथा का शुभारम्भ
10 फरवरी से प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में 11 दिवसीय शिव महा पुराण कथा का शुभारम्भ सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा से होगा। गुफा विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन तनवर व गुमान कँवर ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे कोठी चौक पर महापुराण व कथा वाचक हेमन्त गर्गाचार्य जी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। कोठी चौक से ही पुराण व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।भजन गीत के साथ यह यात्रा प्राचीन शिव ताण्डव गुफा के प्रांगण में पहुंचेगी जँहा कथा स्थल पर कलश स्थापना कर कथा का शुभारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा उसके उपरान्त 6 बजे तक भण्डारा वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन रहेगा। समिति द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से कलश यात्रा ,कथा श्रवण व अन्य कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई है। यह कथा 20 फरवरी तक रहेगी, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा व 22 फरवरी को सभी कार्यक्रमो के सफल आयोजन पर विशाल भण्डारा समिति व शम्भू परिवार द्वारा करवाया जाएगा।
