कुनिहार सब तहसील में पिछले 10- 12 दिनों से नायब तहसीलदार के न बैठने से लोग परेशान
कुनिहार : कुनिहार सब तहसील में पिछले 10- 12 दिनों से नायब तहसीलदार के न बैठने से क्षेत्र के लोगों के राजस्व सम्बंधित कार्यो में मुश्किलें आ रही है। कुनिहार में सब तहसील खुलने से कुनिहार क्षेत्र के लोगो के इनकम सर्टिफिकेट,हिमाचली प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र, एफिडेविट,मुख्तयार नामा,लैंड मोडगेज सहित सभी कार्य हो रहे थे,परन्तु पिछले 10 से 12 दिनों से कार्यालय में तहसीलदार/नायाब तहसीलदार के न बैठने से लोगो को अर्की भेजा जा रहा है।वन्ही लोगो के अनुसार अर्की में भी कोई भी कार्य क्षेत्र के लोगो का नही हो रहा है व उन्हें उक्त सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कुनिहार वापिस भेजा जा रहा है।कुनिहार कार्यालय पहुंचे कुनिहार निवासी मदन ने बताया कि वे पिछले 10 दिनों से सब तहसील के चक्कर काट रहे है।उसे इनकम सर्टिफिकेट सहित कुछ जरूरी दस्तावेज बनवाने थे।उसे कभी अर्की भेजा गया तो वंहा भी उक्त सर्टिफिकेट नही बनाये गए व कहा गया कि उसके सभी कार्य कुनिहार कार्यालय से होंगे,जबकि उसकी नोकरी लगनी थी,परन्तु कार्यालय में अधिकारी के न बैठने से नोकरी लगने से पहले नोकरी जाने की चिंता सताने लगी है।वन्ही कार्यालय में अर्जिनिवेश सहित स्टाम्प पेपर विक्रेता भी बेकार बैठे है।हर रोज सेंकडो लोगो कोअधिकारी के न होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। वन्ही एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अर्की से नायब तहसीलदार की ड्यूटी कुनिहार सब तहसील में लगाई गई है अगर किसी का काम वंहा नही हो रहा है तो वह अर्की आकर कोई भी राजस्व सम्बन्धी या प्रमाण पत्र बनवा सकता है। अर्की में भी अगर नही काम होता है तो वह सीधा मुझ से सम्पर्क कर सकता है।लोगो के सभी कार्य अर्की में करवाये जाएंगे।
