पुलिस ने पकड़े 104.53 ग्राम चरस व 29 बोतलें शराब
( words)
धरमपुर पुलिस ने सोमवार दोपहर एक युवक को 104.53 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। युवक का नाम इकबाल गांव हाटकोट कुनिहार बताया जा रहा है। पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रविवार शाम पुलिस थाना डगशाई ने एक युवक से 29 बोतलें शराब देशी बरामद की। युवक का नाम डिम्पल उर्फ विरू निवासी कथेड़ सोलन बताया जा रहा है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
