स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नशे के विरूद्ध किया 1053 युवाओं को जागरूक
मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध विशेष रूप से युवाओं को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज विभिन्न गांवो एवं विद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों एवं ग्राम वासियों को नशाखोरी से दूर रहने और अपने अन्य जानकारों को नशे के खिलाफ जागरूक बनाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर 1053 युवाओं एवं ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों ने नालागढ़ के बरोटीवाला में 45, चण्डी क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय शेरान में 190 छात्रों, कुठाड़ स्थित टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल में 238 छात्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्हारहट्टी में 170 छात्रों, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसौली में 70 छात्रों, राजकीय उच्च पाठशाला बातल में 210 छात्रों और नालागढ़ खण्ड के गनसोत गांव में 70 ग्रमावासियों को नशा निवारण के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई।
