ऑटो रिक्शा से सोलन पुलिस ने बरामद की शराब की 11 पेटियाँ

दिनांक 22/23-05-2024 की रात पुलिस थाना सदर सोलन की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू सोलन शहर, चम्बाघाट तथा बसाल की तरफ रवाना थी। इसी दौरान टीम द्वारा चंबाघाट के समीप एक ऑटो रिक्शा जो चंबाघाट से बसाल की तरफ जा रहा था, को चेक किया तो ऑटों रिक्शा की डिक्की के अन्दर से 10 पेटीयां (120 बोतले) शराब देसी मार्का पैराडाईज संन्तरा व एक पेटी (12 बोतलें) किंग फिशर बियर कुल 11 पेटियाँ बरामद हुई। ऑटो चालक, जिसका नाम व पता होशियार सिंह पुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव सेर कलीन सन्नी साईड सोलन डा०खा० सपरून तह० व जिला सोलन का है,शराब के सन्दर्भ में कोई भी वैध लाईसेंस व परमिट पुलिस के पास पेश नहीं करने पर पुलिस थाना सदर सोलन में दिनांक 23-05-2024 को अभियोग अधीन धारा 39(1)(A) HP Excise Act के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। मामले की जांच के दौरान उक्त ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया है। इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। अभियोग का अन्वेषण जारी है।