भोजराज ठाकुर ने गौशाला को दी 11 हज़ार की सहयोग राशि
( words)
युवा स्पोट्रस क्लब मंजयाट के प्रधान भोजराज ठाकुर ने दाड़लाघाट के पछिवर स्थित मेरा मित्र गौ सेवक गौशाला को 11 हजार की सहयोग राशी प्रधान की है। समिति अध्यक्ष भरत गौतम ने बताया कि युवा क्लब के प्रधान जो एक समाजसेवी भी है, उनके द्वारा अपने होटल चिनार में गौ सेवा के उद्देश्य से एक गल्ला लगाया है। इसमें जमा हुए पैसों को वो हर महीने गौशाला में आश्रय पाये हुए बेसहारा गौ वंश के चारे के लिए भेजते है। भरत गौतम ने समाजसेवी भोज राज ठाकुर का समिति की ओर से आभार व्यक्त किया है।
