अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी
दाड़लाघाट मांगल लैंड लूजर एवं इफेक्टिड परिवहन सहकारी सभा की ओर से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन शुक्रवार को 11वें दिन भी जारी रहा। ट्रक ऑपरेटरों की एक कमेटी उपमंडलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से मिली।इस दौरान उन्होंने एसडीएम विकास शुक्ला के साथ बैठक की। सभा के सदस्य सुरजीत सेन ने बताया कि एसडीएम अर्की ने ट्रक ऑपरेटरों को पिछले कल बैठक करने के लिए बुलाया था, इस बैठक में एसडीएम विकास शुक्ला ने ट्रक ऑपेरटेरो के साथ बागा में चल रहे विवाद को लेकर पूरी जानकारी प्राप्त की और अल्ट्राटेक प्लांट के कंपनी हेड नवनीत चौहान से दूरभाष से बात की और उन्होंने कहा कि मैं कही बाहर हूँ। सोमवार को ट्रांसपोर्टर की कमेटी के साथ बैठक की जाएगी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अगर सोमवार को भी ट्रक ऑपरेटरों की मांग को लेकर बात नही बनती है तो कंपनी का हुक्कापानी बन्द कर दिया जायेगा। उधर शालुघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। एसडीएम कार्यालय में चल रही बैठक के साथ साथ ट्रक ऑपरेटरों ने शालुघाट में अपनी मांग पर डटे ट्रक आपरेटरों ने भी जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं लगातार प्रदर्शन और धरने के खिलाफ कंपनी के मुख्य गेट के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके पर एसडीएम अर्की विकास शुक्ला के साथ बैठक में सुरजीत सेन, अजीत सेन, लाल मन बबलू, महेंद्र बबलू, हेमराज, अजीत सिंह सेन, जयप्रकाश ठाकुर, हंसराज, शीतल पाल, यतेंद्र शर्मा तथा एडीकेएम दाड़लाघाट के प्रधान बालक राम शर्मा मौजूद रहे।
जब इस बारे एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से बातचीत सौहार्द पूर्ण चली है। कंपनी बघेरी प्लांट के काम को भी बागा प्लांट को ही शिफ्ट कर रही है, जिससे ट्रांसपोर्टरों की डिमांड बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि मैने यूनिट हेड नवनीत चौहान से बात की है ओर यूनिट हेड ने सोमवार को बैठक करने के लिए कहा है।
