बेलदार व हेल्परों के सहारे चल रहीं 11 पेय जल योजनाएं
कुनिहार विकास खण्ड के तहत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कुनिहार अनुभाग के तहत करीब 11 पेय जल योजनाएं बेलदार व हेल्परों के सहारे चल रही है। कुनिहार अनुभाग के अंतर्गत ज्यालँग वाटर लिफ्ट योजना, ज्यालँग ग्रेविटी वाटर सप्लाई योजना, ज्यावला लिफ्ट वाटर सप्लाई योजना, बनोह लिफ्ट सिंचाई योजना, बनोह एंसीपीएस योजना, बांवा लिफ्ट सिंचाई योजना, लोहारा बडोरी लिफ्ट पेय योजना, बर्ड कलोनी लिफ्ट पेय जल योजना, कुनिहार प्रथम चरण व कुनिहार द्वितीय चरण पेय जल योजना आज पम्प आपरेटर न होने की वजह से बेलदार व हेल्परों के द्वारा चलाई जा रही है। कुनिहार अनुभाग में 2007 में करीब 82 कर्मचारी कार्यरत थे, जोकि आज मात्र 24 रह गए है। कुनिहार अनुभाग के तहत 12 पंचायतों के करीब 20 से 25 हजार लोग उक्त पेय जल योजनाओं से लाभान्वित होते है। परन्तु आज विभाग में अधिकांश पेय जल योजनाओं पर पम्प ऑपरेटरों के न होने के कारण बेलदार व हेल्परों द्वारा पेयजल योजनाएं चलाने की वजह से कई पेयजल योजनाएं हांफने लगी है, तो वहीं कई पेयजल योजनाएं तय समय के मुताबिक नहीं चल रही है जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुनिहार शाखा में पिछले काफी समय से पानी के बिल जमा करने के लिए भी कर्मचारी न होने की वजह से अक्सर उपभोक्ताओं को स्पाटु जाना पड़ता है। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनी राम तनवर सहित कई सामाजिक संस्थाए इस विषय को विभाग के उच्च अधिकारियों सहित सरकार के समक्ष उठा चुके है, परन्तु समस्या आज भी बनी हुई है। धनी राम तनवर ने सरकार से मांग की है कि सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग में पम्प ऑपरेटरों सहित अन्य जरूरी पद जल्द भरे जाए, ताकि लोगो को पेय आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं का हल हो सके।
