बी एल स्कूल कुनिहार के 11 मेधावी बच्चों को लैपटॉप देकर किया सम्मानित
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला कुनिहार के 11 मेधावी छात्रों को हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से लैपटॉप बांटे गए। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिती अध्यक्ष ने बताया की बी एल स्कूल कुनिहार के 11 मेधावी बच्चों जिसमे कक्षा जमा दो विज्ञानं संकाय से स्नेहा कालरा (460/500), व वाणिज्य संकाय से मोनिका पाल (418/500) ने अंक प्राप्त कर और दसवीं कक्षा में इशिका शर्मा (675/700), दिव्यांशी शर्मा (671/700), माधुरी (662/700), अनन्या शर्मा (664/700), उर्वशी (653/700), कनिका चौधरी (653/700), विवेक (639/700), कृतिका शर्मा (631/700), चित्र ठाकुर(627/700) ने आंक हासिल कर मेरिट में आकर लैपटॉप प्राप्त किये हैं। इन बच्चों ने सत्र 2017-18 में वर्ष बोर्ड की जमा दो व दसवीं की परीक्षा मार्च वर्ष 2018 में मेरिट में आने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उप शिक्षा निदेशक सोलन के माध्यम से वितरित किए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अद्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व सभी सदस्यों ने इन सभी बच्चों व उनके अभिभावकों तथा उनके अद्यापकों को भी बधाई दी है और बताय की इस विद्यालय के बच्चे हर वर्ष मेरिट में आकर शिक्षा विभाग से अधिक से अधिक लैपटॉप और कुछ चैत्रावृत्ति हासिल करते है। इस अवसर पर उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन योगेंदर मखौक, प्राम्भिक उप-शिक्षा निदेशक सोलन श्रवण कुमार चौधरी, योगेंदर ने भी इन सभी बच्चों को लैपटॉप मिलने पर बधाई दी। विद्यालय आने पर इन सभी बच्चों को, उप-प्रधानचार्य किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बधाई दी और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
